BOKARO : राज्य में गुटखा व पान मसाले की बिक्री प्रतिबंधित है. इसे बेचने वाले दुकानदारों और कारोबारियों पर जुर्माने का कानूनी प्रावधान है. इसके बावजूद भी बोकारो के सभी सेक्टरों, सिटी सेंटर, चास सहित अन्य जगहों में तंबाकू उत्पादों की बेरोकटोक बिक्री हो रही है. उपरोक्त जगहों में शायद ही ऐसा कोई गुमटी दिखेगा जिसमें गुटखा और पान मसाले दिखाई न पड़े. संबंधिक विभाग बिक्री रोकने को लेकर लापरवाह है. दोषी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति होती है. कभी-कभार अभियान भी चलाया जाता है, लेकिन उसका असर नहीं दिखता. पकड़े जाने पर दोषी दुकानदारों को महज दो सौ रुपये जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया जाता है. इस मामले में संबंधित अधिकारी अपूर्वा मिंज ने बताया कि लगातार कार्रवाई की जा रही है. दोषी दुकानदारों से हजारों रुपये जुर्माने वसूले गए हैं. बोकारो को तंबाकू मुक्त बनाया जाएगा. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-crores-of-rupees-will-be-spent-on-piped-water-supply-in-rural-areas/">बोकारो
: ग्रामीण इलाके में पाइप जलापूर्ति पर खर्च होंगें करोड़ों रुपये [wpse_comments_template]
बोकारो : प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं गुटखा व पान मसाले

Leave a Comment