Search

बोकारोः DGP ने मुठभेड़ में शामिल अफसरों व जवानों को किया सम्मानित

Bokaro: नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी से झारखण्ड के डीजीपी काफी उत्साहित हैं. झारखण्ड के डीजीपी अनुराग गुप्ता बुधवार को बोकारो पहुंचे. यहां उन्होंने सुरक्षाबल के जांबाज जवानों की पीठ थपथपाते हुए बेहतर नक्सल विरोधी अभियान चलाने के लिए पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया. बता दें कि झारखंड के बोकारो जिले के लालपनिया क्षेत्र के लुगु पहाड़ियों में सीआरपीएफ ने राज्य पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया था. इस अभियान के दौरान सोमवार (21 अप्रैल) को लालपनिया के लुगु पहाड़ियों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 8 माओवादी को मार गिराया था. इस कामयाबी से उत्साहित डीजीपी सहित झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी बोकारो पहुंचे ओर जांबाज जवानों की पीठ थपथपाते हुए बेहतर नक्सल विरोधी अभियान चलाने के लिए पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया. इस दौरान एडीजी अभियान, आईजी सीआरपीएफ, आईजी बोकारो, डीआईजी, एसपी बोकारो उपस्थित थे. ऑपरेशन डाकाबेड़ा में नक्सलियों का सामना करने वाले कोबरा बटालियन की सराहना करते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि यह 25 वर्षों की सबसे बड़ी सफलता है. उन्होंने दोहराया कि झारखंड बहुत जल्द पूरी तरह नक्सल मुक्त होगा और यह ऑपरेशन उस दिशा में सबसे बड़ा कदम है. डीजीपी ने कहा कि अब नक्सलियों को स्पष्ट होना चाहिए कि झारखंड में बंदूक नहीं, संवाद और आत्मसमर्पण ही आगे का रास्ता है. जो नक्सली यह समझने से इनकार करेंगे, उनके लिए सुरक्षा बलों की बंदूकें तैयार हैं. इसे भी पढ़ें- खड़गे">https://lagatar.in/kharge-and-rahul-talked-to-amit-shah-over-phone-and-inquired-about-the-situation/">खड़गे

व राहुल ने अमित शाह से फोन पर की बात, स्थिति की जानकारी ली

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp