Bermo : सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने अमलो के दिव्यांग मनोज कुमार गुप्ता को 42 हजार रुपये की बैट्री चालित ट्राइसाइकिल दी. एएडीओसीएम (अमलो) में आयोजित समरोह में उन्होंने कहा कि सीसीएल का कोयला उत्पादन ही नहीं बल्कि समावेशी विकास भी मुख्य उद्देश्य है. दिव्यांगों के प्रति हर किसी में करुणा का भाव होना चाहिए. सीसीएल ढोरी और आसपास के क्षेत्र के गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर श्रमिक नेता जवाहरलाल यादव, जयराम सिंह, अविनाश सिंह, महफूज आलम, आनंद विश्वकर्मा, शैलेश कुमार, एसओपी प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उड़के, मैनेजर मुनीनाथ सिंह, विक्रय पदाधिकारी विवेक कुमार कार्मिक प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.
चंपई के दावे पर अविलंब निर्णय लें राज्यपाल : रामचंद्र ठाकुर
Bermo : माकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने झारखंड के राज्यपाल से झामुमो नेता चंपई सोरेन के राज्य में सरकार गठन के दावे पर जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है. कहा कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद झामुमो–कांग्रेस–राजद गठबंधन ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना है. सरकार गठन के लिए दावे पर राज्यपाल के तुरंत निर्णय नहीं लेने से राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. राज्यपाल भाजपा से प्रभावित होकर काम कर रहे हैं. निर्णय लेने में जानबूझ कर विलंब किया जा रहा है. इस अनिर्णय की स्थिति से राज्य में अराजकता का माहौल बन रहा है. इससे हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा मिलेगा. राज्य के वाम दल राज्यपाल से सरकार गठन कर जनादेश का सम्मान करने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि ईडी का दुरुपयोग कर निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भाजपा का देश की संघीय व्यवस्था और लोकतंत्र पर हमला है.
वेदांता चैलेंज ट्रॉफी में बोकारो व धनबाद के 92 तीरंदाजों ने लिया हिस्सा
Bokaro : वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी ने वार्षिक अंतर-अकादमी तीरंदाजी प्रतियोगिता वेदांता चैलेंज ट्रॉफी का आयाजन किया. प्रतियोगिता में बोकारो और धनबाद की 5 प्रमुख तीरंदाजी अकादमियों के लगभग 92 तीरंदाजों ने भाग लिया. इस वर्ष भाग लेने वाली 5 तीरंदाजी अकादमियों में सेल तीरंदाजी सेंटर बोकारो, चंदनकियारी डे-बोर्डिंग सेंटर, धनबाद तीरंदाजी सेंटर, अंजला तीरंदाजी सेंटर, वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी सियालजोरी व अन्य टीमें शामिल हुईं. इस दौरान गोमिया विधायक और बोकारो जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष डॉ. लंबोदर महतो, बोकारो जिला तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष अजय सिंह, सचिव एंजला सिंह और मोहम्मद खासिम मौजूद रहे.समारोह को संबोंधित करते हुए ईएसएल स्टील के डिप्टी सीएचआरओ खिरोद कुमार बारिक ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं खेल भावना को बढ़ावा देती हैं और तीरंदाजों को प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में भाग लेने का अनुभव प्रदान करती हैं. ऐसे बड़े आयोजनों में भाग लेने से स्वस्थ प्रतिस्पर्धी रणनीति बनाने, उत्कृष्टता प्राप्त करने की भूख बढ़ाने और खेल की भावना का जश्न मनाने में भी मदद मिलती है. चंदाहा पंचायत के पंसस रफीक अंसारी सीएसआर के उपप्रमुख राकेश कुमार मिश्र ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता में वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी ने 36 पदक (13 स्वर्ण, 14 रजत और 9 कांस्य) के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया. धनबाद तीरंदाजी अकादमी 12 पदक (7 स्वर्ण, 4 रजत, 1 कांस्य) के साथ उपविजेता रही.
यह भी पढ़ें : बेरमो : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में लालपनिया में बंद असरदार