Bokaro: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को 38 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी दौरान बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा बुधवार को बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों के गढ़ में बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे. डीआईजी सुरेंद्र झा ने नक्सल प्रभावित ललपनिया,महुआटांड़, गोमिया थाना क्षेत्र में कई बूथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने मतदाताओं से बिना किसी डर भय का मतदान करने का अपील किए. साथ ही डीग में आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मताधिकार प्रयोग अवश्य करें. गौरतलब है कि बोकारो जिले के बोकारो,चंदनकियारी,गोमिया और बेरमो विधानसभा के 15,07,756 मतदाता आज 46 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें पुरूष मतदाता 7,71,757, महिला मतदाता 7,35,964 शामिल हैं. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है. गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी विधानसक्षा क्षेत्र के 1581 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड व महाराष्ट्र दोनों राज्यों में बीजेपी हारेगीः लालू यादव
Leave a Reply