111 दिव्यांगों की जांच में 50 का चयन, बनेगा प्रमाणपत्र
Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव के निर्देश पर जिले के प्रखंडों व अंचलों में दिव्यांगता शिविर लगाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को चास सीएचसी में दिव्यांगता/पेंशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 503 आवेदन प्राप्त हुए. 111 दिव्यांगों ने जांच कराई, जिसमें 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता वाले 50 लोगों को चिह्नि किया गया. इन्हें तीन दिनों के अंदर दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा. शिविर में 79 लोगों की सिकल सेल एनिमिया, 20 की फइलेरिया व 105 लोगों की हाइपर टेंशन और ब्लड सुगर की जांच जांच की गई. वहीं, 18 लोगों ने आयुष्मान कार्ड, 45 लोगों ने आभा कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया. 75 लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री दी गई. जनरल ओपीडी में भी 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. सोमवार को नावाडीह सीएचसी में शिविर लगेगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment