वज्रपात से मृत युवक के परिजन को मिलेगा 4 लाख मुआवजा
2 साल का अप्रेंटिस 4 साल में हुआ समाप्त
नेताओं ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस करने का नोटिफिकेशन वर्ष 2016 मे निकाला था जिसमें 2017-2018 में प्रथम बैच, 2018-19 में द्वितीय बैच, 2019-20 में तीसरा बैच करवाना था जो देर से शुरू हुई. जिससे तीनों बैच के अप्रेंटिस विस्थापितों के अधिकतर का 28 साल उम्र पार कर चुका है. करोना काल में अप्रेंटिस परीक्षा में भी देरी हुई जिससे प्रथम बैच को 2 साल का अप्रेंटिस 4 साल में समाप्त हुआ. काफी लम्बा समय बीत जाने के कारण निकाले गये वैकेंसी के अधिकतर उम्र सीमा पार कर चुके है और प्रबंधक कुटनिति चाल चल कर बिना अवसर दिये सभी को खत्म करना चाहती है. इसी के खिलाफ रविवार से भूख हड़ताल किया जा रहा है. नेताओं ने कहा कि वार्ता के नाम पर बोकारो प्रबंधन केवल विस्थापितों को ठगते आ रही है. मौके पर मुबारक अंसारी, सुंदरलाल महतो, राजेश कुमार, अरबिंद कुमार, प्रमोद महतो, प्रफूल्ल कुमार, दुर्गा चरण महतो, सुनील कुमार, सचिन कुमार, विजय कुमार, ताहिर हुसैन, सोनु महतो, बसंत महतो, शाहिद, कैंसर इमाम उपस्थित रहे. इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए विस्थापित संयुक्त परिवार के हसनुल्ला अंसारी, अयुब अंसारी भी पहुचे. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-give-ten-crores-to-ankitas-family-hazaribaghs-peace-on-fast-unto-death/">दुमका: अंकिता के परिजनों को दस करोड़ दो, आमरण अनशन पर हजारीबाग का अमन [wpse_comments_template]

Leave a Comment