Bokaro: विस्थापित अपरेंटिस संघ ने सोमवार को प्रदर्शन किया. संघ ने बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के गेट पर नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. संघ के लोग हरवे हथियार के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे थे. वहां बीएसएल के सुरक्षाकर्मी तैनात थे. संघ के लोगों ने एडीएम बिल्डिंग में घुसने का प्रयास किया. जिसे सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. इससे उनके बीच धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद संघ के लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/prime-minister-narendra-modis-virtual-meeting-with-us-president-on-monday-talks-on-ukraine-possible/">प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति से सोमवार को वर्चुअल बैठक, यूक्रेन पर बातचीत संभव संघ ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन हम विस्थापितों को ट्रेनिंग करा कर बैठा दिया है. अब नियोजन को लेकर प्रबंधन आनाकानी कर रही है. इससे पहले भी हमलोगों ने नियोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. इसके बाद जिला प्रशासन और बोकारो सेल प्रबंधन की ओर से वार्ता के बाद आश्वासन दिया गया था. अब प्रबंधन पीछे हट रही है. हमलोगों के साथ छल और वादाखिलाफी किया जा रहा है. संघ अब इसको बर्दाश्त नहीं करेगी. आरपार की लड़ाई के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं. जब तक प्रबंधन नियोजन नहीं देगी तब तक हमलोग धरने पर बैठे रहेंगे. इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान">https://lagatar.in/supporters-of-imran-khan-took-to-the-streets-in-pakistan-shouting-chowkidar-chor-hai/">पाकिस्तान
में सड़कों पर उतरे इमरान खान के समर्थक, ‘चौकीदार चोर है’ के लगे नारे [wpse_comments_template]
बोकारो: विस्थापित अपरेंटिस संघ ने किया प्रदर्शन, नियोजन की मांग

Leave a Comment