Search

बोकारो: विस्थापितों ने शुरू किया आंदोलन, पंचायत में शामिल करने की मांग

Bokaro: नन पंचायत उत्तरी क्षेत्र के करमाटांड़ गांव में सोमवार को विस्थापितों की आमसभा हुई. इसमें हजारों की संख्या में नन पंचायत में शामिल गांव के विस्थापित शामिल हुए. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी एवं बोकारो कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी शांमिल हुए. मंजूर अंसारी ने कहा कि 19 गांव के विस्थापितों को वर्षों से उनका हक नहीं मिला है. मैं भी विस्थापित का बेटा हूं. उत्तरी क्षेत्र का मसला हमारे सम्मान एवं हक के साथ जुड़ा हुआ है. आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेस पार्टी को भी छोड़ सकता हूं. लेकिन उत्तरी क्षेत्र के सम्मान को लेकर कभी समझौता नहीं करूंगा. इसे भी पढ़ें-  अधिकारी">https://lagatar.in/progress-will-stop-if-officers-remain-in-comfort-zone-modi/">अधिकारी

कंफर्ट जोन में रहे तो प्रगति रुक जायेगी : मोदी    

सरकार विस्थापितों की समस्या को लेकर गंभीर है

हीरा लाल मांझी ने कहा कि पंचायत का दर्जा देना सरकार के अधीन है. जिसकी जानकारी हमने सरकार में शामिल मंत्रियों को दिया है. यह सरकार झारखंडी मानसिकता की सरकार है. सरकार विस्थापितों की समस्या को लेकर गंभीर है. बता दें कि यहां के 19 गांव के विस्थापित लगभग 50 वर्षों से पंचायत में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन करते रहे हैं. इस बार भी 19 गांव के विस्थापितों ने पंचायत बनाओ खतियान बचाओ मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है. पंचायत में शामिल नहीं करने पर ग्रामीणों में आक्रोश है. वे इसके लिए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. इसे भी पढ़ें-  10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10

लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड    
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp