Search

बोकारो : होम आइसोलेट मरीजों में मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट का  वितरण शुरू

BOKARO : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है. इस परिस्थति से निपटने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट मरीजों में मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट का वितरण शुरू हो चुका है. जिला प्रशासन इसकी नियमित मॉनीटरिंग भी कर रहा है. किट पहुंचाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की टीम गठित उपायुक्त ने कहा है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध है.  संक्रमित मरीजों को किट पहुंचाया जा रहा है. किट पहुंचाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की टीम गठित की गई है. टीम कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन कर मरीजों को किट पहुंचा रही है. किट में दवाइयां, मास्क, हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध है. साथ ही संक्रमण की अवस्था में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसकी भी विस्तृत जानकारी दी गई है. होम आइसोलेटेड मरीजों के लिए टोल फ्री दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इन दोनों नंबरों पर फोन कर विस्तृत जानकारी ली जा सकती है. दोनों नंबर ये है- 18003452110 और 06542-222111. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=217008&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : सभी प्रखंडों में कोविड कंट्रोल रूम होगा स्थापितः उपायुक्त [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp