BOKARO : चास नगर निगम ने निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फुटपाथ दुकानदारों में आई कार्ड और भेंडिंग सर्टिफिकेट का वितरण नगर मिशन प्रबंधक सुषमा बाला उरांव ने किया. फुटपाथ दुकानदार संघ ने कहा कि चास में 3 से 4 भेंडिंग जोन चिन्हित किया गया है. दोनों का वितरण नगर मिशन प्रबंधक सुषमा बाला उरांव के हाथों किया गया. सुषमा बाला उरांव ने कहा कि सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड का वितरण किए जाने से फुटपाथ दुकानदारों का नाम सरकारी खाते में दर्ज हो जाएगा. ऐसा होने पर दुकानदार निबंधित भेंडर कहलाएंगे तथा सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=216664&action=edit">यह
भी पढ़ें : बोकारो : सदर अस्पताल में फिर मिली एक्सपायरी दवाइयां [wpse_comments_template]
बोकारो : फुटपाथ दुकानदारों में आई कार्ड का वितरण

Leave a Comment