Bokaro : बोकारो समाहरणालय स्थित सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने किया. मौके पर अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार उपस्थित थे. बैठक में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) आवेदन के तहत पारित आदेश के अनुपालन को लेकर अब तक की गई कार्रवाई एवं पूर्व में इसको लेकर आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार ने विभिन्न सरकारी एवं निजी औद्योगिक इकाई द्वारा उपलब्ध कराये गए प्रतिवेदनों की जानकारी दी. बताया कि बोकारो स्टील प्लांट, नगर निगम चास, नगर परिषद फुसरो, बियाडा, सीसीएल कथारा, वेदांता, सिविल सर्जन बोकारो, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चास, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई कार्यालयों से प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है. जबकि, जिला खनन कार्यालय बोकारो, सीसीएल ढ़ोरी, सीसीएल बीएंडके करगली, सीटीपीएस, बीटीपीएस, टीटीपीएस, बीपीएससीएल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं कारखाना निरीक्षक के कार्यालय द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने वाले विभाग एवं इकाईयों से प्रतिवेदन विधि शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं, उपलब्ध कराये गए प्रतिवेदनों की क्रमवार जांच की गई. जिसमें कई प्रतिवेदनों में कुछ त्रुटि एवं अनावश्यक कई जानकारियां पायी गई. डीएफओ ने संबंधित पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों को कार्यालय से उपलब्ध फार्मेट में मांगी गई जानकारियों को ही अद्यतन कर शाम तक पुनः उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर संबंधित विभागों, जिले में संचालित औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : गिरीराज सिंह का कांग्रेस पर तंज, बोले-डूबती हुई नैया है, इसलिए सब भाग रहे…
Leave a Reply