Search

बोकारो: DDC की अध्यक्षता में FPO और AIF से संबंधित जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक

Bokaro: उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में किसान उत्पादक संगठन (FPO) एवं एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. यह अहम बैठक डीडीसी के कार्यालय कक्ष में आहूत की गई. जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी. [caption id="attachment_27615" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/2222222222222.jpg"

alt="बोकारो: DDC की अध्यक्षता में FPO और AIF से संबंधित जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक" width="600" height="400" /> DDC की अध्यक्षता में FPO और AIF से संबंधित जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक[/caption] इसे भी पढ़ें- रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-death-warrant-for-central-government-new-agricultural-law-farmers/27564/">रामगढ़:

केंद्र सरकार के नये कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट -बादल पत्रलेख

कृषक उत्पादक संगठन का होगा गठन

उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस नई योजनाओं की गाइडलाइन सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया जाए. इसके बाद डीडीएम नाबार्ड  फिलमोन बिलुंग ने बताया कि, कृषक उत्पादक संगठन निर्माण एवं संवर्धन योजना के अंतर्गत देशभर में अगले 5 साल में कुल 10,000 कृषक उत्पादक संगठन के गठन की योजना बनाई गई है. इसको लागू करने के लिए तीन संस्थान राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), एसएफएसी और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) को नामित किया गया है. जो निगरानी समिति के सुझाव के अनुसार काम करेंगे. उन्होंने ने कहा कि एफपीओ को एक जिला, एक उत्पाद कार्यक्रम के साथ बढ़ावा दिया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक क्लस्टर में किसी एक उत्पाद की विशेषज्ञता, प्रसंस्करण, बाजारीकरण, ब्रांडिंग और निर्यात को बेहतर करना है. [caption id="attachment_27616" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/333333333-1.jpg"

alt="बोकारो: DDC की अध्यक्षता में FPO और AIF से संबंधित जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक" width="600" height="400" /> DDC की अध्यक्षता में FPO और AIF से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर[/caption] इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-family-met-with-deputy-commissioner-regarding-missing-tushar-case-police-trying/27598/">बोकारो:

लापता तुषार मामले को लेकर उपायुक्त से मिले परिजन, पुलिस प्रयासरत

फंड से विकसित होगा इंफ्रास्ट्रक्चर

उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद ने कहा कि, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि, इस फंड के अंतर्गत फाइनेंसिंग सुविधा उत्पादित फसल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और फसलों के भंडारण से जुडे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए दी जाएगी. इस फ़ंड के अंतर्गत मुख्यत: प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स), फार्मर प्रोड्यूसर ऑगेनाइजेशन, कंपनियां और स्टार्टअप आदि को बैंकों के माध्यम से फाइनेंसिंग सुविधा उपलब्ध काराई जाएगी. इस तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर में कोल्ड चेन, आधुनिक स्टोरेज फैसिलिटी, फसल को खेतों से मार्केट तक ले जाने के लिए बेहतर ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी उपलब्ध कराना शामिल हैं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि, इससे किसानों को अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी. [caption id="attachment_27617" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/4444444444.jpg"

alt="DDC की अध्यक्षता में FPO और AIF से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर" width="600" height="400" /> DDC की अध्यक्षता में FPO और AIF से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर[/caption] इसे भी पढ़ें- रामगढ़:">https://lagatar.in/dhanbad-pensioners-organizations-under-the-banner-of-aiace-staged-a-sit-in-at-the-cmpf-commissioners-office/27546/">रामगढ़:

केंद्र सरकार के नये कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट -बादल पत्रलेख

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp