Search

बोकारो : जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता, डीसी और विधायक ने किया शुभारंभ, नौ प्रखंडों के खिलाड़ियों ने लिया भाग

Bokaro : जिले के सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता, 2022 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बोकारो विधायक बिरंचि नारायण और डीसी कुलदीप चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीसी और विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और फुटबॉल पर किक मारकर खेल की शुरुआत की. पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-ed-interrogates-sonia-gandhi-congress-protests-in-protest/">बोकारो

: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ,  विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-airport-authority-team-inspected-bokaro-airport-mla-viranchi-narayan-was-also-present/">बोकारो

: एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने किया बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण,विधायक विरंची नारायण भी रहे मौजूद

9 प्रखंड से फुटबॉल के खिलाड़ी भाग ले रहे

यह टूर्नामेंट 22 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 26 जुलाई, 2022 तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में बोकारो जिले के 9 प्रखंड से फुटबॉल के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में चयनित फुटबॉल खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय फुटबॉल खेल में भेजा जायेगा. चयनित खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित होने वाले सुब्रतो कप फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगे. इसे भी पढ़ें - मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-opposition-parties-protest-in-parliament-complex-on-inflation-gst-even-today-said-pm-modi-himself-should-come-to-the-house-discuss/">मॉनसून

सत्र : महंगाई, GST पर आज भी विपक्षी दलों का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन, कहा, पीएम मोदी खुद सदन में आयें, चर्चा करायें

डीसी ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी 

मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि हमने प्रतियोगिता में भाग लेने आये सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनको बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.  इस प्रकार के आयोजन से अनुशासन और खेल भावना का विकास होता है. खेल के विकास में इस तरह के आयोजन से बल मिलता है. विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि हम खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है. इसे भी पढ़ें - पिछले">https://lagatar.in/cbse-12th-result-was-6-66-percent-less-than-last-year-92-71-students-passed-this-year/">पिछले

साल से 6.66 प्रतिशत कम रहा CBSE 12 वीं का रिजल्ट, इस साल 92.71% छात्र हुए पास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp