नौ प्रखंड के विजेता स्कूल की टीमें लेंगी भाग, खेले जाएंगे अंडर-14 और अंडर-17 के मुकाबले
Bokaro : जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरूआत 25 जुलाई से होगी. जिसमें जिले के नौ प्रखंड के विजेता स्कूल की टीम भाग लेगी. टूर्नामेंट के अंडर-14 आयु वर्ग के मुकाबले पंचानन राजबाला हाई स्कूल सतनपुर में व अंडर-17 बालक वर्ग के मुकाबले सेक्टर-3 ट्रेनीज हॉस्टल मैदान में खेला जाएगा. अंडर-17 बालिका वर्ग का मैच सेक्टर थ्री ट्रेनीज मैदान में खेला जाएगा. वहीं 26 जुलाई को अंडर-17 बालक वर्ग का फाईनल मुकाबला सेक्टर थ्री ट्रेनीज हॉस्टल मैदान में खेला जाएगा.
डीसी मेमोरियल फुटबॉल 30 से
वहीं रॉयल स्पोर्टिंग क्लब सेक्टर-8 के तत्वावधान में 30 जुलाई से डीसी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन का आयोजन प्लस टू हाई स्कूल सेक्टर 8 मैदान में किया जाएगा. यह जानकारी रॉयल स्पोर्टिंग क्लब के सचिव अनिल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में 14 क्लब की टीमें भाग लेगी.
यह भी पढ़ें : बोकारो : आईटीआई चास में रोजगार मेला 26 को