डीसी ने जारी किया फरमान, सिविल सर्जन को भेजा पत्र
Bokaro : सदर अस्पताल, बोकारो के डॉक्टरों को अब फेस बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से हाजिरी बनानी पड़ेगी. इस संबंध में डीसी विजया जाधव ने बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद को पत्र भेजा है. नई व्यवस्था 17 अप्रैल से लागू होगी. डीसी ने अपने पत्र में सिविल सर्जन से कहा है कि नए सिस्टम से हाजिरी की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित कराएं. डीसी के फरमान के बाद सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार को व्यवस्था लागू कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि डीसी के पत्र के आलोक में अस्पताल में अटेंडेंस की नई व्यवस्था 17 अप्रैल से लागू हो जाएगी.
इस बीच उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने सभी डॉक्टरों को फेस बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से हाजिरी बनाने के संबंध में डॉक्टरों को सूचित कर दिया है. इधर, डीसी के फरमान से अस्पताल के डॉक्टरों में हड़कंप हैं. क्योंकि अटेंडेंस की नई व्यवस्था लागू होने से डॉक्टरों की परेशानी बढ़ जाएगी. उन्हें समय पर अस्पताल आना होगा. वहीं, मुख्यालय से बाहर रहकर ड्यूटी करनेवाले डॉक्टरों को अब मुख्यालय में ही रहकर ड्यूटी करनी होगी. डॉक्टरों का आपस में ड्यूटी मैनेज का खेल भी बंद हो जायेगा. फेस बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से हाजिरी नहीं बनाने पर संबंधित डॉक्टर का वेतन भी कट जाएगा. क्योंकि वे अनुपस्थित माने जाएंगे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : चड़क पूजा में भक्तों ने जीभ में चुभाई कील, खंभे से लटककर जताई श्रद्धा