Search

बोकारो : कुत्ते ने बच्ची को काटा, डीसी ऑफिस पहुंचे गुस्साए लोग

Bokaro : बोकारो के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र की मालती लग्जरिया सिटी निवासी रश्मि सिंह की 11 साल की बेटी ऋषिका गौर को एक कुत्ते ने काट लिया. रश्मि सिंह ने बेटी का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में कराया. घटना की जानकारी मिलने पर सोसाइटी में लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने इसके लिए सोसायटी में रहनेवाले तीन लोगों को दोषी ठहराते हुए खूब हंगामा किया. किसी हे घटना की जानकारी चास मुफस्सिल के थानेदार प्रकाश मंडल को दी. थानेदार ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी इसके बाद मालती सिटी में चास, सेक्टर छह व चास मुफस्सिल थाना की पुलिस को भेजा गया, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो.

इधर, मालती सिटी के दर्जनों लोग ज्ञापन लेकर शिकायी करने डीसी कार्यालय पहुंचे. लेकिन डीसी से मुलाकात नहीं हो सकी. रश्मि सिंह ने ज्ञापन में घटना की जिम्मेदारी तय करने, पुत्री के साथ हुई घटना को लेकर मानसिक आघात के लिए मुआवजा व कुत्तों को सिटी से तत्काल हटाने की मांग की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp