Bokaro : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को बोकारो के सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर की. इस मौके पर कुष्ठ रोगी के प्रति सहानुभूति रखने, भेदभाव मिटाने, कुष्ठ रोगी की सेवा करने, कुष्ठ आश्रम की स्थापना व समाज में फैली भ्रांतियां को मिटाने में बापू के योगदान को याद किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण उनके सिद्धांतों का जीवन में ढालने की शपथ ली. इस अवसर पर जिले में घर-घर कुष्ठ मरीज खोजो अभियान की शुरुआत की गई. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ सुधा सिंह ने कहा कि जिले में 30 जनवरी से 14 फरवरी तक घर-घर कुष्ठ खोज अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी घरों में जाकर चर्म रोग की जांच करेगी. किसी व्यक्ति में कुष्ठ के लक्षण पाए जाने पर उसे संबंधित स्वास्थ्य संस्थान में भेज कर उसकी जांच कराएंगे. अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने व जानकारी देने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय से जागरूकता वाहन भी रवाना किया गया. यह भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-told-delhi-public-in-meeting-modi-government-wants-to-hand-over-your-property-to-adani/">राहुल
गांधी ने जनसभा में दिल्ली की जनता से कहा,आपकी संपत्ति अडानी को सौंपना चाहती है मोदी सरकार
बोकारो : जिले में घर-घर कुष्ठ मरीज खोज अभियान शुरू

Leave a Comment