में पितृपक्ष मेला शुरू, अब फल्गु नदी में रहेगा पानी-ही-पानी
मजदूर अपनी आवाज बुलन्द करें- बीके चौधरी
मजदूरों को भी प्रयास करना चाहिए कि एक जूट होकर अपनी आवाज को बुलन्द करते रहें. एसएमएस/ सीसीएस के नेता एवं यूनियन के संयुक्त महामंत्री एस. के. सिंह, शाखा अध्यक्ष जे. एल. चौधरी एवं शाखा अध्यक्ष आई डब्लू अंसारी ने भी नव आगन्तुक सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगों ने जो जय झारखंड मजदूर समाज में आस्था जताते हुए आये हैं उसपर आने वाले समय में अपने आप पर गर्व होगा. कार्यक्रम में संयुक्त महामंत्री अनिल कुमार, कार्यालय मंत्री आर बी चौधरी, अभिमन्यु माँझी, रोशन कुमार एवं सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से जशदीप सिंह, काली सिंह, तुहसी मांक्षी, कुंदन कुमार, मनबीर आलम, अनिल, रवि मिश्रा, रबिन्द्र प्रसाद, राजाराम, प्रदीप कुमार, सराफूदीन अंसारी, विक्रम कुमार, रेहान राजा, सरफराज अली सहित दूरदर्शन सेलकर्मी और ठेकाकर्मी शामिल हुए. इसे भी पढ़ें–मानव">https://lagatar.in/simdega-polices-awareness-campaign-against-human-trafficking/">मानवतस्करी के खिलाफ सिमडेगा पुलिस का जागरुकता अभियान [wpse_comments_template]

Leave a Comment