Bokaro : बोकारो की डीआरडीए निदेशक मेनका ने सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने शहरी व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 15 से अधिक लोगों को बारी-बारी से बुलाकर उनकी समस्याओं व शिकायतों पर बात की. कुछ मामलों का तो ऑन स्पॉट निष्पादन किया. वहीं बाकी लोगों के आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए प्रथिमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया.
जनता दरबार में जमीन का अतिक्रमण, जमीन पर अवैध कब्जा, बीएसएल, बिजली, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3