Bokaro : दो दिनों से ठप पड़े जलापूर्ति सोमवार सुबह को शुरू तो जरूर हुआ लेकिन आधे घंटे के भीतर ही दूसरे जगह पाइप लाइन फटने से जलसंकट की समस्या फिर से शुरु हो गयी. आपको बता दें कि बोकारो स्टील सिटी के शहरी इलाके सेक्टर-2 और सेक्टर-1 में पेयजल आपूर्ति शनिवार की रात से ही पूरी तरह से ठप हो गयी थी. पानी नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सेक्टर 12 मोड़ मुख्य सड़क के पास पानी सप्लाई का मेन पाइप के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद हो जाने की बात विभाग के अधिकारियों ने कही. इसके बाद पूरी रात कड़ी मेहनत से पाइप लाइन की मरम्मत की गई. जब जलापूर्ति शुरू किया गया तो दूसरे जगह पाइप लाइन फट गया. इसके बाद स्थिति यथावत बन गई. इसे भी पढ़ें-
चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-car-hit-bike-two-youths-seriously-injured/">चाकुलिया:
कार ने बाइक को टक्कर मारी, दो युवक गंभीर रूप से जख्मी 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/peyejalapurti-2-300x168.jpeg"
alt="" width="300" height="168" />
कुएं तथा पोखर से पानी ला रहे लोग
हालांकि बोकारो स्टील के वाटर सप्लाई विभाग के द्वारा सुबह से ही पाइप लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया है. लेकिन पानी का सप्लाई देर रात तक होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि बोकारो स्टील के द्वारा सेक्टर 1 तथा सेक्टर 2 में टैंकर से पानी का सप्लाई किया जा रहा है. सेक्टर के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलापूर्ति संकट से जूझ रहे लोग कुएं तथा पोखर से पानी लाने को विवश है. कब तक दोनों सेक्टरों में जलापूर्ति शुरू होगी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. इसे भी पढ़ें-
पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-ten-thousand-bjp-workers-will-attend-pm-modis-public-meeting/">पाकुड़
: दस हजार बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी के जनसभा में होंगे शरीक [wpse_comments_template]
Leave a Comment