Bokaro : पुपुनकी ग्रामीण जलापूर्ति योजना में लगने वाले पाइप लोड कर भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वाहन चालक मुर्शिदाबाद निवासी राजू मंडल को भी ग्रामीणों ने पकड़कर चास मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया. पाइप पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की है. जलापूर्ति योजना में काम करने वाली एजेंसी के मैनेजर राकेश कुमार झा की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी चालक को जेल भेज दिया. जलापूर्ति योजना में लगने वाली 43 चोरी की पाइप ट्रक पर लोड की जा रही थी. इस धंधे को चालक समेत 10 व्यक्ति अंजाम दे रहे थे. ग्रामीणों के पहुंचने पर बाकी लोग फरार हो गए, सिर्फ चालक ट्रक संख्या डब्लूबी 57ए4786 समेत पकड़ा गया. चालक ने पुलिस को बयान दिया कि किसी राणा नामक व्यक्ति ने उसे पाइप लोड करने के लिए बुलाया था. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-the-young-man-who-came-for-ultrasound-fired-at-the-nursing-home/">बोकारो
: अल्ट्रासाउंड कराने आए युवक ने नर्सिंग होम में चलाई गोली [wpse_comments_template]
बोकारो : ट्रक पर लदे ग्रामीण जलापूर्ति पाइप समेत चालक गिरफ्तार

Leave a Comment