Search

बोकारो : पेड़ में फंदे से लटकता मिला चालक का शव

रात से था लापता, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Bokaro : बीएस सिटी थाना इलाके में बोकारो स्टील प्लांट के सी गेट के पास एक पेड़ से चालक का शव 19 अगस्त को फंदे से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान दिवाकर कुमार (40) के रूप में की गई है। दुंदीबाद बाजार से सटे बंगाली पाड़ा में रहने वाले उसके पिता ने बताया कि दिवाकर 18 अगस्त की रात किसी बबलू नामक व्यक्ति जो सेक्टर 4 में रहता है, के साथ घर से निकला था. रात में ही परिजन उसकी खोज कर रहे थे, लेकिन वह नहीं मिला. दोपहर सूचना मिली की उसका शव लटका पाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. परिजनों का आरोप है कि उसे मार कर फंदे से लटक दिया गया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=734720&action=edit">यह

भी पढ़ें: बेरमो : महिला का सड़ा-गला शव आवास में मिला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp