Search

बोकारो : DSO ने राज्य खाद्य निगम गोदाम का किया औचक निरीक्षण, गोदाम प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण

Bokaro :  उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO)  मनीषा वत्स ने नावाडीह प्रखंड स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम (खद्यान भंडार) का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम मे भौतिक सत्यापन एवं भंडार पंजी में काफी अंतर पाया गया, जिसे जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती वत्स ने सहायक गोदाम प्रबंधक-सह-जनसेवक नावाडीह नरेश कुमार को फटकार लगाई स्पटीकरण की मांग की. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/nirichan-2-2-300x182.jpeg"

alt="" width="300" height="182" /> साथ ही उपस्थित नावाडीह C.O Com M.O  अशोक कुमार सिन्हा को भी स्पटीकरण की मांग की गयी. डीएसओ ने कहा कि आपके स्तर से खद्यान ऊठाव एवं भंडार पंजी का किस कारण से मिलान एवं सत्यापन नहीं किया गया. इसका जबाब आप 24 घंटे अंदर देना सुनिश्चित करे. इसे भी पढ़ें- मंकीपॉक्स">https://lagatar.in/health-department-alert-in-jharkhand-regarding-monkeypo/">मंकीपॉक्स

को लेकर झारखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp