Search

बोकारो : डीटीओ  ने कहा -  विद्यालय प्रबंधन 10 मई को कोषांग को उपलब्ध कराएं वाहन

Bokaro : समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीटीओ संजीव कुमार ने विभिन्न प्रखंडों में संचालित विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए  उन्होंने  कहा कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चार चरणों में होना है. पहले चरण का मतदान 14 मई, दूसरे चरण का 19 मई, तीसरे चरण का 24 मई एवं चौथे चरण का 27 मई को मतदान होना है. इसके लिए मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों तक ले जाने व लाने के लिए काफी संख्या में छोटे – बड़े वाहनों की आवश्यकता है.ऐसे में जिले के उपलब्ध संसाधनों का ही इस्तेमाल करना है. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-ravindra-pandey-said-there-is-a-power-crisis-in-the-entire-state-the-public-is-suffering-but-the-government-is-not-worried/">बेरमो

:  रवींद्र पांडेय ने कहा – पूरे राज्य में बिजली का संकट है , जनता त्रस्त है, पर सरकार को चिंता नहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधकों को निर्वाचन कार्य में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने क्रमवार सभी विद्यालय प्रबंधनों के नाम लेकर उपलब्ध छोटे – बड़े वाहनों की संख्या की जानकारी ली उसकी जब्ती पत्र उपलब्ध कराते हुए आगामी 10 मई को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर थर्ड डी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संचालित वाहन कोषांग में उपलब्ध कराने को कहा. सभी विद्यालय प्रबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि तय तिथि अपराह्न पांच बजे से पूर्व सभी छोटे – बड़े वाहन (चालक – खलासी समेत) कोषांग में रिपोर्ट करें. वाहनों के चालकों – खलासियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-why-dont-bjp-dharna-demonstration-against-dvc-jmm-leader/">धनबाद:

डीवीसी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन क्यों नहीं करते भाजपाई : झामुमो नेता उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों डीटीओ संजीव कुमार ने विद्यालय प्रबंधनों के साथ बैठक की थी, जिसमें कई विद्यालय प्रबंधन अनुपस्थित थे. उन्हीं विद्यालय प्रबंधनों को आज बुलाया गया था, जिनके साथ बैठक कर जरूरी दिशा – निर्देश दिये गये.   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp