राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपल्स लिबरेशन आर्मी को चेताया, अफगानिस्तान में तालिबान राज की आहट, युद्ध को तैयार रहें
जिले में धन रोपने का कार्य शुरू हो गया है
बोकारो में किसान खेतों में हल चलाते हुए दिख रहे हैं तो कहीं ट्रैक्टर के जरिए जुताई का काम कर रहे हैं ताकि खेतों में ज्यादा से ज्यादा धान रोपने का काम किया जा सके. इसके लिए क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मजदूर भी लगे हुए हैं. बोकारो जिले के अंतर्गत चास प्रखंड में धान रोपने का कार्य शुरू हो गया है जिसमें किसान काफी ज्यादा खुश है जोकि पानी ना होने के कारण बहुत ही दुखद स्थिति में थे. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-hundreds-of-tonnes-of-coal-being-stolen-from-bsl-plant-australian-coal-is-being-used-in-the-canteen/121115/">बोकारो: बीएसएल को सैकड़ों टन कोयले की हो रही प्लांट में चोरी, कैंटीन में ऑस्ट्रेलियाई कोयले का हो रहा उपयोग
किसानों ने कहा- धान की रोपनी शुरू होने से खुशी है
झारखंड में पिछले 3 दिनों से भारी वर्षा होने के बाद किसानों के चेहरे पर मुस्कान आई है और आज पिंड्राजोरा इलाका में धान रोपते हुए देखा जा रहा है और किसान बहुत ही खुशी से धान रोपनी का कार्य करते दिखे. किसानों का कहना है कि पहले बारिश नहीं हो रही थी ऐसे में खेतों में पानी नहीं था धान रोपनी कैसे होता चिंता का विषय बना हुआ था लेकिन जिस तरीके से लगातार तीन दिनों से बारिश हुई है अब धान रोपनी शुरू हो जाएगी. खेतों में पानी भर जाने से अब धान रोपनी करना आसान हो गया है. इसे भी पढ़ें -मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-condition-more-than-rs-133-crore-wasted-due-to-ruckus-most-of-the-bills-hang/121120/">मानसूनसत्र का हाल : हो-हंगामे से 133 करोड़ रुपये से ज्यादा बर्बाद, अधिकतर विधेयक लटके [wpse_comments_template]
Leave a Comment