Search

बोकारो : सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ,  विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

Bokaro : नेशनल हेराल्ड केस  में गुरूवार को ईडी की टीम ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की हैं. जिसके विरोध में देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. इस क्रम में शुक्रवार को बोकारो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी की अगुवाई में की गई. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और  केंद्र सरकार पर बेवजह सोनिया गांधी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. पढ़ें - अमित">https://lagatar.in/amit-shah-appeals-to-the-people-to-join-the-tricolor-campaign-at-every-house-tricolor-will-be-hoisted-at-20-crore-houses/">अमित

शाह की लोगों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील, 20 करोड़ घरों पर तिरंगे फहराये जायेंगे
इसे भी पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-jmm-burnt-effigy-of-pm-and-home-minister-against-eds-action/">साहिबगंज

: ईडी की कार्रवाई के खिलाफ पीएम व गृहमंत्री का जेएमएम ने पुतला फूंका

ईडी और सीबीआई विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही 

जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई को सिर्फ विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने अपनी नजरों के सामने अपने सास इंदिरा गांधी, पति राजीव गांधी के बलिदान को देखा है. सोनिया गांधी वह महिला हैं जिसने प्रधानमंत्री की कुर्सी को त्याग करते हुए देश के अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया था. वैसी महिला पर गलत आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार ईडी का बेवजह इस्तेमाल करते हुए परेशान करने का काम कर रही है. इसे भी पढ़ें - कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-there-is-a-huge-shortage-of-teachers-in-pg-department-commerce-department-relying-on-guest-teachers/">कोल्हान

विश्वविद्यालय : पीजी विभाग में शिक्षकों की भारी कमी, गेस्ट शिक्षकों के भरोसे कॉमर्स विभाग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp