शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को लगाई फटकार
छात्र-छात्राओं ने शिक्षा मंत्री को अपनी परेशानी से अवगत कराया. उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को फटकार लगाई. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिये. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक समय पर छात्रों को पढ़ाये. पढ़ाई में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसे भी पढ़े : लोहरदगा">https://lagatar.in/jharkhand-news-lohardaga-communal-violence-case-another-shop-set-on-fire-internet-service-suspended-for-36-hours/">लोहरदगासांप्रदायिक हिंसा मामला : एक और दुकान में लगायी गयी आग, 36 घंटे से इंटरनेट सेवा बंद
क्लास के समय स्कूल से नदारद थे कुछ शिक्षक
बता दें कि स्कूल 8 बजे से शुरू होता है. लेकिन जब शिक्षा मंत्री स्कूल में पहुंचे तो कुछ बच्चे स्कूल में प्रवेश कर रहे थे. वहीं स्कूल से एक-दो शिक्षक भी नदारद थे. जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से सवाल-जवाब किया. साथ ही उन्हें बहस नहीं करने की चेतावनी दी. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/it-is-clear-from-return-bills-passed-from-jharkhand-assembly-this-time-tussle-between-raj-bhavan-and-the-government-is-in-full-swing/">झारखंडविधानसभा से पारित विधेयकों को लौटाने से साफ है, इस बार राजभवन और सरकार के बीच तकरार जोरों पर है! [wpse_comments_template]

Leave a Comment