Search

बोकारो : वज्रपात से घायल स्कूली बच्चों से मिले शिक्षा मंत्री, कहा सभी स्कूलों में लगेगा तड़ित चालक

Bokaro : जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह स्थित मध्य विद्यालय में बज्रपात से घायल स्कूली बच्चों को देखने पहुंचे राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि स्कूल में 10 दिनों के भीतर वज्रपात से बचने के लिए तड़ित लगाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि डीडीसी एवं आपदा प्रबंधन को निर्देश जारी किया गया है. हम 11 वें दिन पुनः आयेंगे और स्कूल का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा की यह बहुत बड़ी घटना है. घटना से हम भी काफी आहत हैं. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-middle-school-became-urdu-school/">बोकारो

: मध्य विद्यालय बना उर्दू स्कूल, रविवार को होती है पढ़ाई और शुक्रवार बंद !

 यह बड़ी सबक- जगरनाथ महतो

 मंत्री ने कहा कि इस स्कूल में जो भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है उसे शीघ्र ही बहाल करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने स्कूल का विद्युतीकरण करने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि किन किन स्कूलों में तड़ित नही है, सभी स्कूलों से रिपोर्ट मांगी गई है. इस दिशा में त्वरित कार्रवाई होगी. बता दें की शनिवार की दोपहर वज्रपात से लगभग 30 बच्चे आहत हो गए, जिनमें दो बच्चियों को गंभीर रुप से घायल है. बाकी बच्चियां डरी सहमी हुई है. मंत्री ने कहा यह बड़ी सबक है. विद्यालयों में जो असुविधाएं है, उसपर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. दूसरी ओर बेरमो एसडीपीओ सतीश चन्द्र झा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें- घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-10th-pass-students-of-model-school-are-not-getting-tc/">घाटशिला

: माॅडल स्कूल के 10वीं पास छात्रों को नहीं मिल रहा टीसी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp