राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने संभाला पदभार, पेटरवार में हुआ स्वागत
Bokaro : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को रांची स्थित आयोग कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. आयोग की शक्तियों का प्रयोग करते हुए वह पिछड़ा वर्ग के उत्थान और अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य करेंगे. पिछड़ा वर्ग के लोगों की उम्मीदों को हर हाल में पूरा किया जाएगा. लंबित सभी मामलों और ज्वलंत मुद्दों का निष्पादन करना प्राथमिकता होगी. इसके लिए उन्होंने सदस्य सचिव कृष्ण कुमार सिंह को निर्देशित भी किया है. अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद के साथ मनोनीत तीनों सदस्य केशव महतो कमलेश, लक्ष्मण यादव व नंदकिशोर मेहता ने भी योगदान दिया.
पदभार ग्रहण करने के बाद योगेंद्र प्रसाद पेटरवार स्थित अपने आवासीय कार्यालय पहुंचे, जहां झामुमो की बोकारो जिला कमेटी व गोमिया विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क पर अध्यक्ष का स्वागत बैंड-बाजे के साथ किया गया. कार्यकर्ताओं में उन्हें बुके भेंट करने की होड़ मची रही.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बरोरा में महिला ने फांसी लगाकर दे दी जान
[wpse_comments_template]