Kathara (Bokaro) : बोकारो जिले के बेरमो कोयलांचल में सोमवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद हर्षोल्लास के साथ मनाई. सुबह में मस्जिदों व ईदगाह में अकीदत के साथ नमाज अदा की गयी. समाज के लोगों ने अल्लाह से अमन-चैन की दुआ मांगी. सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और खुशियां बांटी. बच्चों में ईदी लेने के लिए खासा उत्साह देखा गया. त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.