Bokaro : बोकारो जिले में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बोकारो के ईदगाह मैदान मस्जिदों में सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा की गयी. इसके अलावा पिंड्राजोरा के केलिया डाबर, मुस्लिमडीह, सिवनडीह, आजादनगर, उकरीक, चास सहित कई जगहों पर नमाज पढ़ा गया. (बोकारो की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
नमाज के बाद गले मिलकर दी ईद की बधाई
नमाज पढ़ने के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. सभी भाई-चारे के साथ ईद का त्यौहार मना रहे हैं. ईद पर लोगों ने अमन, चैन और शांति की अपील की है. साथ ही आपस में भाईचारा बनाये रखने की बात कही है.
इसे भी पढ़े : कोडरमा : एटीएम मशीन में फंसा कार्ड, अकाउंट से गायब हुए 42500 रुपये
सभी से आपस में मिल-जुलकर रहने की अपील
केलिया डाबर के कारी असलम ने कहा कि आज हम आपसी प्रेम के साथ ईद माना रहे हैं. असलम ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है. इसलिए शांति से ईद मनाये. हम सभी भारतीय है. इसलिए हिंदू-मुस्लिम आपस में मिलजुल कर रहे. किसी से मदभेद ना रखे.
इसे भी पढ़े : The Kashmir Files को Wikipedia ने बताया ‘काल्पनिक’ और ‘गलत’, भड़के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री