की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
नमाज के बाद गले मिलकर दी ईद की बधाई
नमाज पढ़ने के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. सभी भाई-चारे के साथ ईद का त्यौहार मना रहे हैं. ईद पर लोगों ने अमन, चैन और शांति की अपील की है. साथ ही आपस में भाईचारा बनाये रखने की बात कही है. इसे भी पढ़े : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-card-stuck-in-atm-machine-rs-42500-missing-from-account/">कोडरमा: एटीएम मशीन में फंसा कार्ड, अकाउंट से गायब हुए 42500 रुपये
सभी से आपस में मिल-जुलकर रहने की अपील
केलिया डाबर के कारी असलम ने कहा कि आज हम आपसी प्रेम के साथ ईद माना रहे हैं. असलम ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है. इसलिए शांति से ईद मनाये. हम सभी भारतीय है. इसलिए हिंदू-मुस्लिम आपस में मिलजुल कर रहे. किसी से मदभेद ना रखे. इसे भी पढ़े : The">https://lagatar.in/wikipedia-calls-the-kashmir-files-fictional-and-wrong-furious-director-vivek-agnihotri/">TheKashmir Files को Wikipedia ने बताया ‘काल्पनिक’ और ‘गलत’, भड़के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री [wpse_comments_template]

Leave a Comment