मुआवजा के आश्वासन के बाद रोड से हटाया शव
Talgadia (Bokaro) : सियालजोरी थाना क्षेत्र के चास-तलगड़िया मुख्य पथ पर उसरडीह बांधडीह पत्थर खदान के समीप बुधवार की सुबह वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान उसरडीह निवासी नारायण राय (58) के रूप में हुई. सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मुआवजा की मांग को लेकर मुख्य पथ पर शव रखकर जाम लगा दिया. करीब 11 घंटे तक सड़क जाम रही. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. बताया गया कि सुबह करीब 5 बजे नारायण राय सड़क पार कर रहा था. तभी अचानक किसी तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आ गया. उसकी मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. नारायाण राय परिवार में एक मात्र कमाऊ सदस्य था. वह मजदूरी कर परिवार चलाता था.
राहगीरों ने सड़क पर पड़े शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी. परिजनों व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजा को लेकर सुबह 6 बजे से मुख्य पथ को जाम कर दिया. पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन वे मुआवजा की मांग पर अड़े रहे. सूचना पाकर चास सीओ दिवाकर दुबे पहुंचे और परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. लेकिन वे लोग नहीं माने. अंत में सीओ व थाना प्रभारी की ग्रामीणों से दोबारा वार्ता हुई, जिसमें परिवार को हिट एण्ड रन के तहत तीन लाख रुपये मुआवाजा, आवास, आश्रित को पेंशन सहित अन्य सरकारी लाभ देने पर सहमति बनने के बाद 11 घंटे के बाद जाम हटाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वार्ता में चास सीओ दिवाकर दुबे, थाना प्रभारी के अलावा जेबीकेएस कार्यकर्ता व मृतक के परिजन शामिल थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : प्रकृति व पर्यावरण की रक्षा सबकी जिम्मेवारी- डीसी
[wpse_comments_template]