Search

बोकारो : कसमार के बिजली मिस्त्री की करंट से मौत

ट्रांसफार्मर बनाने के दौरान चालू कर दी गई थी लाइन

Bokaro : कसमार थाना के करमा गांव निवासी रफीक अंसारी के पुत्र अनुबंध बिजली कर्मचारी कुर्बान अंसारी की जरीडीह थानाक्षेत्र के अराजू गांव में 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 15 सितंबर की सुबह मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कुर्बान सुबह में अराजू में जिओ टॉवर के लिए सामने के पोल पर चढ़कर ट्रांसफॉर्मर में काम रहा था. इसी बीच खुदीबेड़ा सब स्टेशन से बिजली चालू कर दी गयी. इससे बिजली की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलसकर जमीन में गिरा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. खबर पाकर बिजली विभाग के कर्मी व मृतकर्मी कुर्बान अंसारी के घरवाले भी अराजू पहुंचे. घटना के बाद ग्रामीण उसे जरीडीह रेफरल अस्पताल भी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

शट डाडन लिया था या नहीं हो रही जांच, ग्रमीण आक्रोशित

इधर समाचार लिखे जाने तक इस घटना से गुस्साए ग्रामीण उसके शव को जैनामोड़ अस्पताल से पुनः अराजू स्थित जिओ टॉवर के सामने घटनास्थल पर ला रहे हैं, जहां उसके परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए बिजली विभाग व जिओ कम्पनी पर दबाव बनाया जाएगा. इधर यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर जब वह बिजली के ट्रांसफॉर्मर में बिजली दुरुस्त करने चढ़ा तो खुदीबेड़ा सब स्टेशन से शट डाउन लिया था या नहीं. अगर शट डाउन लिया था तो सब स्टेशन के किस कर्मी ने बिजली सेवा चालू की. बहरहाल उसकी मौत के बाद परिजन सदमे में है और ग्रामीण भी बिजली विभाग एवं जिओ कंपनी से आक्रोशित हैं. यह">https://lagatar.in/bermo-meri-mati-mera-desh-program-organized-in-ward-22-of-phusro/">यह

भी पढ़ें:   बेरमो : फुसरो के वार्ड 22 में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp