ढुल्लू व अमर बाउरी की अधिकारियों संग बैठक में बनी सहमति
Bokaro : बोकारो व चंदनकियारी क्षेत्र में व्याप्त बिजली संकट को लेकर गुरुवार को बोकारो परिसदन में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो, बोकारो की डीसी विजया जाधव, डीवीसी, बीएसएल व झारखंड ऊर्जा वितरण निगम के अधिकारी मौजूद रहे. मैराथन बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि अगले तीन दिनों तक 15 से 16 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी और इसके बाद रोजाना 20-22 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी.
बैठक में अधिकारियों ने विद्युत ट्रांसफॉर्मर, पोल, तार, इंसुलेटर सहित अन्य विद्युत उपकरणों की कमी के बारे में बताया. इस पर वरीय अधिकारियों ने सरकार को रिक्विजिशन भेजने की बात कही. बैठक में बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष जयदेव राय, पूर्व जिला अध्यक्ष अंबिका खवास, रोहित लाल सिंह, विनोद गोराई, हेमंत शेखर, माथुर मंडल आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें :
Leave a Reply