Search

बोकारो: इलेक्ट्रोस्टील के अधिकारियों पर कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप, एसपी से शिकायत

 Bokaro : बोकारो स्थित वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में कार्यरत एक कर्मचारी विष्णु वर्धन रेड्डी  के साथ मारपीट व जानलेवा हमले का गंभीर आरोप लगा है. पीड़ित युवक के पिता एम श्रीनिवास रेड्डी ने सोमवार को बोकारो एसपी से इस संबंध में शिकायत की है. एम श्रीनिवास रेड्डी मूल रूप से तेलंगाना के निवासी हैं. एसपी को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि उनका बेटा विष्णु वर्धन रेड्डी दो साल से वेदांता में एचआर विभाग में कार्यरत है. कुछ दिन पहले कंपनी के सीईओ रवीश शर्मा, कामर्शियल हेड आनंद विजेता व सीएफओ आनंद दुबे ने विष्णु पर एक ठेकेदार से पैसे मांगने का झूठा आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें यह भी दावा किया गया कि वॉइस रिकॉर्डिंग में आवाज बदलकर जाली मोबाइल सिम का इस्तेमाल किया गया था. पिता का कहना है कि उनका बेटा बेहद ईमानदार है और ऐसे किसी भी आचरण में शामिल नहीं हो सकता.

शिकायत के अनुसार, विष्णु वर्धन रेड्डी को बिना किसी ठोस सबूत व कारण के निलंबित कर दिया गया और उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. पिता ने बताया कि उनके बेटे ने कई बार यह निवेदन किया कि उस पर किसी गलत बात को स्वीकार करने के लिए जबरदस्ती दबाव न डाला जाए. पिता के मुताबिक, रवीश शर्मा ने सुरक्षा गार्ड वेद प्रकाश के माध्यम से उनके बेटे को ऑफिस के केबिन में बुलाया. वहां विष्णु का मोबाइल व लैपटॉप छीन लिया गया. इसके बाद, रविश शर्मा, आनंद दुबे, आनंद विजेता, योगेश्वर प्रसाद वर्मा, हर्ष आहुजा व मो. आसातुल्ला ने मिलकर विष्णु के साथ मारपीट की. उस पर झूठे आरोपों को स्वीकार करने का दबाव बनाया गया. विष्णु किसी तरह वहां से बचकर शालिनी मैडम के केबिन में गया. लेकिन रवीश शर्मा ने वहां भी पहुंचकर मैडम को बीच में न आने को कहा और विष्णु को पकड़कर सुरक्षा गार्ड वेद प्रकाश को सौंप दिया. पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

Follow us on WhatsApp