Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. बीडीओ नम्रता जोशी ने विभिन्न विभागों से जुड़े कर्मियों को शपथ दिलाई. उन्होंने झारखंड सरकार के परिवहन विभाग की गाइडलाइंस का पालन करने, बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहन नहीं चलाने, सड़क में तेज गति से वाहन नहीं चलाने, ट्रिपल लोडिंग से परहेज करने, वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात नहीं करने, चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग करने, बाइक में दोनों सवार को हेलमेट व जूते पहनने व बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक न चलाने की शपथ दिलाई.
समारोह में कर्मियों ने संकल्प लिया कि अपने घर के नाबालिग बच्चों को बाइक चलाने के लिए नहीं देंगे. उनके बालिग होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के बाद ही बाइक चलाने देंगे. इस संबंध में दूसरों को भी प्रेरित करने का वचन दिया. मौके पर पोंडा पंचायत के मुखिया हारू रजवार, पंसस रवि कुमार, अजीत मसीह, जमील अहमद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, मुख्यालय की टीम बनी विजेता