Search

बोकारो : अग्निवीर बहाली को लेकर उत्साह, सर्टिफिकेट बनाने के लिए लगी लंबी कतार

Bokaro : अग्निपथ योजना के तहत 6 सितंबर से अग्निवीरों की बहाली शुरू होगी. इसको लेकर बोकारो जिले के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बहाली से पहले युवा कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए लाइन में खड़े हैं. युवा इस उम्मीद में लाइन में खड़े हैं कि अग्निपथ योजना के तहत अगर उनका चयन होता है तो इसका फायदा उन्हें मिलेगा. (पढ़ें, रांची:">https://lagatar.in/ranchi-lobin-hembram-knows-sunita-khakhas-condition-announced-50-thousand-aid/">रांची:

लोबिन हेम्ब्रम ने जाना सुनीता खाखा का हाल, 50 हजार सहायता की घोषणा)

सर्टिफिकेट बनाने के लिए एसपी कार्यालय में लंबी कतार

बोकारो एसपी कार्यालय में कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए लंबी कतार लगी है. उग्रवाद प्रभावित बोकारो थर्मल से लेकर चंदनकियारी प्रखंड तक के युवा सर्टिफिकेट बनाने पहुंचे हैं. लाइन में खड़े युवाओं का कहना है कि सर्टिफिकेट बनाने में उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि थाने में आवेदन जमा करने के बाद वेरिफिकेशन में समय लग रहा है. इसे भी पढ़ें : आजाद">https://lagatar.in/azad-held-a-public-meeting-in-jammu-said-congress-is-now-away-from-the-ground-reality-a-party-with-computers-twitter-sms/">आजाद

ने जम्मू में जनसभा की, कहा, कांग्रेस अब जमीनी हकीकत से दूर कंप्यूटर, ट्विटर, एसएमएस वाली पार्टी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp