Search

बोकारो ईएसएल की सीएसआर टीम ने मनाया ‘विश्व रेबीज दिवस’

Bokaro :  ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर टीम ने `विश्व रेबीज दिवस` के अवसर पर एक एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान का आयोजन किया. "द एनिमल केयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा संचालित वेदांता समूह की पहल पर होप ऑफ एनिमल ट्रस्ट रांची के सहयोग से बोकारो और आसपास के गांवों में अभियान चलाया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/BOKARO-REBIZ-2-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> इस पहल को जिला पशुपालन विभाग का भी समर्थन मिला. इस अवसर पर 55 से अधिक आवारा कुत्तों को रेबीज के प्रभाव से बचाव के लिए टीका लगाया गया. ईएसएल के कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर्मचारी स्वेच्छा से अभियान का समर्थन किया. कंपनी के इस कदम से जागरूकता बढ़ती है साथ ही कर्मचारी और नागरिक दोनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसे भी पढ़ें–कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-bike-thief-gang-active-during-durga-puja-two-bikes-stolen/">कोडरमा

: दुर्गा पूजा के दौरान बाइक चोर गिरोह सक्रिय, दो बाइक चोरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp