Bokaro : वेदांता समूह की कंपनी वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड की लावण्या आनंदन समेत 11 अधिकारियों को प्रबंधक पुरस्कार से नवाजा गया है. पुरस्कार के प्रायोजक इकोनॉमिक टाइम्स थे. पुरस्कार वितरण समारोह में देश की 30 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया. लावण्या व्यापार उत्कृष्टता व नवाचार विभाग का मुख्य प्रबंधक लावण्या आनंदन ईएसएल की व्यापार उत्कृष्टता और नवाचार विभाग में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें यह पुरस्कार कार्यशैली में नवाचार और ईएसएल में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए मिला है. ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ एनएल वट्टे ने लावण्या आनंदन को पुरस्कार मिलने पर बधाईयां दी है. उन्होंने कहा कि लावण्या ईएसएल के कर्मचारियों के लिए प्रेरणा स्रोत है. उनसे सीख लेकर कंपनी के अन्य कर्मचारी और भी राष्ट्रीय पुरस्कार जीतेंगे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=206881&action=edit">बोकारो
: कैंप लगाकर खोले जाएंगे बच्चों के बैंक खाते
बोकारो : ईएसएल अधिकारी को मिला प्रबंधक पुरस्कार

Leave a Comment