Search

बोकारो : ईएसएल स्टील लिमिटेड को मिला “9वें वार्षिक ग्रीनटेक सीएसआर इंडिया अवार्ड्स 2022

Bokaro : वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, ईएसएल स्टील लिमिटेड  ने "स्वास्थ्य देखभाल के प्रचार" की श्रेणी में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए "9वां वार्षिक ग्रीनटेक सीएसआर इंडिया अवार्ड्स 2022" जीता. ग्रीनटेक फाउंडेशन ने असम के गुवाहाटी में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. ग्रीनटेक फाउंडेशन भारत की एक अग्रणी संगठन है जो पर्यावरण प्रबंधन, सीएसआर और मानव संसाधन के क्षेत्रों में हमेशा कॉर्पोरेट जगत के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को बनाने, पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए समर्पित है. आशीष रंजन, हेड, सीएसआर, ईआर और पीआर, और निधि चावड़ा, सीनियर अफसर, ईएसएल की ओर से पुरस्कार स्वीकार किया. यह पुरस्कार उन कंपनियों या संगठनों को दिया जाता है जिन्होंने सीएसआर के प्रति उच्चतम स्तर की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की हो. समारोह में एस लक्ष्मणन, आईएएस, वाणिज्य, उद्योग और सार्वजनिक उद्यम सचिव, और रविशंकर प्रसाद, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यावरण, डॉ. अरूप कुमार मिश्रा, असम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष, कमलेश्वर शरण, ग्रीनटेक फाउंडेशन के अध्यक्ष और सीईओ, किरण डीएम, ओएनजीसी फाउंडेशन के सीईओ उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-4-lakh-compensation-will-be-given-to-the-kin-of-the-youth-who-died-due-to-lightning/">धनबाद:

वज्रपात से मृत युवक के परिजन को मिलेगा 4 लाख मुआवजा

ईएसएल के लिए बड़े सम्मान- सीईओ

इस अवसर पर ईएसएल के सीईओ एनएल वट्टे ने कहा, यह ईएसएल के लिए बड़े सम्मान की बात है.  इस प्रकार की प्रशंसा किसी भी कंपनी के लिए गर्व और वैधता का एक स्रोत है, जिससे हमें आगे ओर बेहतर करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है. ईएसएल की महत्वपूर्ण सफलताएं एवं विभिन्न सीएसआर पहलों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती हैं, जिसमें मोबाइल हेल्थ वैन और वेदांता, ईएसएल ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र परियोजना के तहत प्रोजेक्ट-आरोग्य में शामिल हैं एवं मल्टी बुजुर्गों के लिए गतिविधि केंद्र, और वेदांता कोविड केयर फील्ड अस्पताल, ईएसएल हमेसा आगे भी इसी प्रकार से समुदायों के विकास में उनकी सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/delhi-demand-for-resignation-of-lieutenant-governor-aap-mlas-will-sit-in-the-assembly-all-night/">जमशेदपुर

: सैल्यूट तिरंगा ने सिविल सर्जन को अंग वस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp