Search

बोकारो : ईएसएल स्टील लि. ने खेल प्रतिभाओं को किया प्रोत्साहित, इंटर विलेज फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Bokaro :  हुतुपाथर गांव की टीम को यहां तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में चैम्पियन बनने का गौरव हासिल हुआ. वहीं सियालजोरी गांव की टीम रनर-अप रही. पूरे मुकाबले को दौरान खिलाड़ियों ने खेल भावना का प्रदर्शन किया वहीं समुदाय के लोगों ने उन्हें प्रोत्साहित किया. भारत के युवाओं को सशक्त बनाने तथा स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के प्रयास में वेदांता ग्रुप की कंपनी और मुख्य राष्ट्रीय स्टील प्लेयर ईएसएल स्टील लिमिटेड ने 23 से 25 अगस्त यहां इंटरविलेज फुटबॉल टूर्नामेन्ट का आयोजन किया. प्रतियोगिता में  बोकारो के विभिन्न गांवों से 16 टीमों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मरकस हेम्बराम, ज़िला खेल अधिकारी, बोकारो, रवि रंजन, डायरेक्टर स्टील आशीष रंजन, प्रमुख सीएसआर और उनकी पूरी टीम तथा ईएसएल के सीएसआर संचालन क्षेत्रों के 16 गावों के पीआरई सदस्य भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-रामगढ़">https://lagatar.in/woman-injured-hospitalized-after-being-shot-during-army-exercise-in-ramgarh-barkakana/143125/">रामगढ़

के बरकाकाना में सेना के अभ्यास के दौरान गोली लगने से महिला घायल, अस्पताल में भर्ती http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/bokaro-k5.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

टीम के खिलाड़ियों की सराहना की

इस अवसर पर एन. एल. व्हाट्टे, सीईओ ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा, ‘‘मैं अपनी सीएसआर टीम के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने झारखंड की स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए यह सफल खेल आयोजन किया. मैं सभी 16 टीमों के हर सदस्य की सराहना करता हूं, हुतुपाथर टीम को विजेता और सियालजोरी गांव को रनर-अप घोषित किए जाने के लिए बधाई देता हूं। मैं सभी टीमों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं ये खिलाड़ी नेतृत्व, सम्मान, दृढ़ विश्वास और धैर्य के साथ आगे बढ़ें और आने वाले समय में इस तरह प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते रहे. इसे भी पढ़ें-सरायकेला:">https://lagatar.in/saraikela-panchayat-samiti-meeting-approves-payment-of-schemes/143122/">सरायकेला:

पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं के भुगतान को मिली स्वीकृति

अंतिम चार में पहुंचने वाली टीमों को यूनिफॉर्म किट 

एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए कुंदन कर्ण, महाप्रबंधक, मानव संसाधन, ईएसएल ने सेमीफाइनल के लिए पात्रता हासिल करने वाले चार टीमों को यूनिफॉर्म किट दिये. मरकस हेम्बराम, ज़िला खेल अधिकारी, बोकारो ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मुझे वेदांता ईएसएल और इसकी सीएसआर टीम द्वारा आयोजित इस रोचक खेल कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है. मैं इस कार्यक्रम से जुड़े हर व्यक्ति को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में इस तरह के कार्यक्रम बोकारो के युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे. यह देखकर अच्छा लगता है कि युवाओं ने उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया. इस तरह के खेल युवाओं में खेल की भावना विकसित करते हैं. मैं वेदांता ईएसएल के प्रति आभारी हूं जिन्होंने युवाओं के उज्जवल भविष्य की ओर यह मार्ग प्रशस्त किया है.’’इसी साल ईएसएल ने बोकारों में तीन टीमों -पुरूष, महिला और वरिष्ठ प्रबन्धन- के साथ टी 20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन भी किया था. हमेशा की तरह इस सालाना कार्यक्रम ने ज़िले से हर व्यक्ति को आकर्षित किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp