Bokaro: वेदांता समूह की ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर टीम ने पौधरोपण अभियान का उद्घाटन किया. इस अभियान की शुरुआत चीफ गेस्ट आनंद दुबे (चीफ फाइनेंसियल अफसर, ईएसएल) और फिलमोन बिलुंग (डीडीएम, नाबार्ड) ने आम व अमरुद के पौधों को लगाकर किया. सीएफओ ने कहा कि समारोह का आयोजन का उद्देश्य इस वर्ष आदिवासी किसानों के लिए 250 एकड़ का बाग विकसित करना है. इसे भी पढ़ें– बिहार">https://lagatar.in/bihar-vidhan-sabha-speaker-vijay-sinha-resigned-said-worked-without-any-malice-and-greed/">बिहार
विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा, कहा- बिना किसी द्वेष और लोभ-लालच के काम किया. इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कुनारपुर में वाड़ी परियोजना के अंतर्गत नाबार्ड और ग्रामीण सेवा संघ के साथ किया. इस परियोजना के माध्यम से किसानों को खेती करने की नई तकनीक की जानकारी दी गयी. कहा कि इसे सीख कर वे अपनी जीवन शैली को और बेहतर बना सकते है. इसे सीख कर आदिवासी क्षेत्रों की महिलाएं सशक्त हो रही हैं. कहा कि इस परियोजना में बाग विकास और अंतर फसल के माध्यम से आदिवासी किसानों को स्थायी आजीविका प्रदान होगी. इस कार्यक्रम में सीएसआर टीम के सदस्य मौजूद थे. कार्यक्रम में 150 से अधिक किसानों ने भागीदारी दिखाई. इस दौरान आम और अमरूद के पौधे लगाये गये. इसे भी पढ़ें– प्रेम">https://lagatar.in/both-ak-47-ranchi-district-force-personnel-recovered-from-prem-prakashs-hideout/">प्रेम
प्रकाश के ठिकाने से बरामद दोनों एके-47 रांची जिला बल के जवानों की [wpse_comments_template]
बोकारो: ESL की टीम ने किया पौधरोपण अभियान का शुभारंभ

Leave a Comment