Bokaro : इलेक्ट्रो स्टील वेदांता की ओर से चास प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधुनिया को गुरुवार को स्मार्ट बायो टॉयलेट, शुद्ध पेयजल मशीन सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराए गए. इसके साथ ही विद्यार्थियों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया और परिसर में पौधरोपण भी किया गया. कंपनी ने ये सारे कार्य सीएसआर फंड के तहत किए. मौके पर बोकारो की जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रतिमा दास, ईएसएल के सीएसआर जीएम प्रदीप द्विवेदी, बीएसयूएस अधिकारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधुनियां के प्राध्यापक सुरेश झा, मुखिया प्रदीप कुमार समेत स्कूल के छात्र-छात्राएं व स्टाफ उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : CM हेमंत ने पत्नी संग बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा, राज्यवासियों की खुशहाली की कामना की
Leave a Reply