पर्यावरण दिवस समारोह में कंपनी ने लिया संकल्प
Bokaro : वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड, बोकारो की ओर से गुरुवार को विश्व पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा शुरू किया गया. स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण व स्थिरता (एचएसईएस) विभाग प्रमुख के. संदीप की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ईएसएल स्टील के मुख्य परिचालन अधिकारी रवीश शर्मा ने कहा कि प्रकृति का ध्यान रखना सभी का दायित्व है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने वर्ष 2024-25 में डेढ़ लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है. मौके पर अधिकारियों इस अभियान को धरातल पर उतराने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी आनंद दुबे, सीक्यूओ और प्रमुख बिजनेस एक्सीलेंस मीनाक्षी सभरवाल, सीएचआरओ श्यामली मिंज, एचएसईएस प्रमुख के. संदीप, निदेशक डीआईपी तपेश चंद्र नस्कर, निदेशक सेंट्रल इंजीनियरिंग अमृत मुखर्जी, निदेशक स्टील सरोज कुमार सिंह, निदेशक परियोजनाएं अमल घोष आदि ने भी भाग लिया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : गोविंदपुर में उद्योगपति की कार पर मोबिल फेंक लूटने का प्रयास, बाल-बाल बचे
Leave a Reply