Search

बोकारो : सेक्टर 4 के गांधी चौक पर पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन

Bokaro : देवघर पीएनबी बैंक के सिक्योरिटी गार्ड सह पूर्व सैनिक और करगिल योद्धा अशोक कुमार यादव के साथ देवघर के नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह द्वारा मारपीट की घटना पर नाराज़गी जाहिर करते हुए बोकारो में पूर्व सैनिक परिषद ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. सेक्टर 4 के गांधी चौक पर इकट्ठा परिषद के नेताओ ने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर काबू पाना है. अगर पुलिस कर्मी खुद गुंडई पर उतर जाए तो समाज और देश में दहशत और अशांति निश्चित है. कहा कि जिस प्रकार देवघर नगर थाना प्रभारी द्वारा बैंक कर्मचारिओं व वहां मौजूद आम जनता के सामने सरेआम पिटाई करते हुए, भद्दी भद्दी गाली दी और गोली मारने की धमकी देते हुए और घसीटते हुए थाना ले जाया गया, वह निंदनीय है. वह कोई पुलिस अधिकारी नहीं बल्कि पुलिस के भेष में कोई गुंडा मालूम होता है. ऐसे क्रूर पुलिस अधिकारी के लिए भारत की दंड संहिता के अंदर मौजूद सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. ऐसे पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने की कार्रवाई काफ़ी नहीं है. प्रदर्शन में मिथलेश कुमार, प्रभास चंद्र, रविंदर, सुबोध कुमार, नीरज तिवारी, सिध्देश नारायण दास, प्रदीप झा, राघव सिंह, राजेश ओझा, अरुण कुमार, दिनेश्वर सिंह, अजिता, नूतन, भावना, निशु, अनिल कुमार सहित दर्जनों बैंक कर्मी व पूर्व सैनिक शामिल थे. यह">https://lagatar.in/bermo-bermo-division-cricket-league-started-new-royal-club-won-the-first-match/">यह

भी पढ़ें : बेरमो : बेरमो डिविजन क्रिकेट लीग शुरू, न्यू रॉयल क्लब ने जीता पहला मुकाबला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp