https://clients1.google.com/complete/search"
data-uilc="en">
data-uilc="en">
Bokaro : सदर अस्पताल के एक बंद कमरे में फिर एक्सपायरी दवाइयां मिली है. दवा का अनुमानित मूल्य करीब 50 लाख रुपये आंका गया है. विगत दिनों भी सदर अस्पताल के शौचालय में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां मिली थी, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंका गया है. जो भी दवाइयां मिल रही है वह काफी कीमती है. इससे कई मरीजों की जान बचाई जा सकती थी. जिन कमरों में एक्सपायरी दवाइयां मिली है उसकी चाबियां नहीं मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार चाबी किसके पास है इसकी जानकारी नहीं है. चाबियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. जिनके पास होगी उससे ले लिया जाएगा. जांच कमेटी गठित, रिपोर्ट की प्रतीक्षा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने एक्सपायर हो चुके दवाइयों को साल 2018 का बताया है. वे पुरानी दवा का हवाला देकर एक्सपायरी की बात कह रहे हैं, जबकि जो दवाइयां मिली है उसमें एक्सपायरी तारीख 2021 है. वहीं सिविल सर्जन का कहना है कि पूरे मामले को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी गई है. कमेटी मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद कुछ बताया जा सकेगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=216185&action=edit">यह
भी पढ़ें : बेरमो : 6 जनवरी से आंगनबाड़ी केंद्र अगले आदेश तक बंद [wpse_comments_template]
भी पढ़ें : बेरमो : 6 जनवरी से आंगनबाड़ी केंद्र अगले आदेश तक बंद [wpse_comments_template]

Leave a Comment