Search

बोकारो : शौचालयों में बंद एक्सपायरी दवा की होगी जांच, खुलेंगे ताले

Bokaro : सदर अस्पताल के विभिन्न तीन शौचालयों समेत अन्य कमरों में बंद एक्सपायरी दवा की 6 दिसंबर को जांच होगी. इसके लिए बंद कमरे की ताले 6 दिसंबर को खुलवाए जाएंगे. जांच डीटीओ संजीव कुमार करेंगे. 5 दिसंबर को डीटीओ सदर अस्पताल जांच करने पहुंचे थे, लेकिन ताले बंद होने के कारण जांच नहीं कर पाए. डीटीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए अस्पताल उपाधीक्षक को ताला खुलवाने को कहा था. यह जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने दी. तीन तत्कालीन स्वास्थ्यकर्मियों पर गाज गिरने की संभावना उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के शौचालयों समेत अन्य कमरों में बंद लाखों रुपये की जीवनरक्षक दवाइयां रखे रखे एक्सपायर हो जाने पर जिला प्रशासन ने जांच का फरमान जारी किया है. इस मामले में तीन तत्कालीन स्वास्थ्यकर्मियों पर गाज गिरने की संभावना है. डीटीओ ने कहा कि तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दिया जाएगा. सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच शुरू हो गई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने एक्सपायरी दवा के मामले में तीन तत्कालीन स्वास्थ्यकर्मियों खिलाफ कार्रवाई को लेकर सिविल सर्जन को तलब किया है. उपायुक्त ने पूछा है कि जीवनरक्षक दवाइयां किन परिस्थितियों में एक्सपायर हुई? सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि दवाइयां किस परिस्थिति में एक्सपायर हुई इसकी जानकारी तत्कालीन डीएस, फार्मासिस्ट, स्टोर कीपर ही दे सकेंगे. उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि स्टोरकीपर को एक्सपायरी डेट की रिपोर्ट हर माह वरीय अधिकारियों को देनी चाहिए थी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=215661&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो के उपायुक्त ने किया सीएचसी एवं कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp