Search

बोकारो : मुकदमे से बरी होने पर जताया आभार

Talgadia (Bokaro) : केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मोर्चा की चंदनकियारी इकाई ने रेल रोको आंदोलन में भाग लिया था. सदस्यों ने तलगड़िया रेलवे स्टेशन पर वर्ष 2021 में रेल रोको आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. इसके आरोप में रेल थाना भोजुडीह में मोर्चा के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में रेलवे न्यायालय ने बुधवार को सुनवाई के बाद मोर्चा की चंदनकियारी ईकाई के संयोजक जगन्नाथ रजवार, अशोक दशौंधी, उत्तम राय, धुर्जटी घोष को मुकदमें बरी कर दिया. संयोजक जगन्नाथ रजवार सहित अन्य सदस्यों ने इसके लिए न्यायालय के प्रति आभार जताया है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-pragati-seva-ashram-distributed-reading-material-to-tribal-children/">बोकारो

: प्रगति सेवा आश्रम ने आदिवासी बच्चों को बांटी पठन सामग्री
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp