Bokaro: पिछले तीन दिन से सेक्टर 6 से लापता तुषार रावत के परिजनों का धैर्य टूटता जा रहा है. इसी मामले को लेकर तुषार के सेवानिवृत सैन्य अधिकारी पिता मुकुंद रावत पत्नी के साथ आज उपायुक्त राजेश सिंह से मिले. उन्होंने उपायुक्त से अपने लापता पुत्र को जल्द खोजने की मांग की. उन्होंने उपायुक्त से कहा कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनके पुत्र का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. वे पूरी तरह से टूट चुके हैं. बता दें कि सेक्टर 6 निवासी तुषार रावत शनिवार को दोपहर घर से सेंटर मार्केट के लिए निकला था. लेकिन वापस नहीं लौटा. वहीं तालाब के किनारे उसका साइकिल और अन्य सामान मिला था. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा गोताखोरों की टीम बुलाई गई. 4 गोताखोरों की टीम द्वारा काफी देर तक खोजबीन की गई. आज भी खोज की गयी, लेकिन पता नहीं चला. आखिर में वे उपायुक्त से मिलने पहुंचे. देखें विडीयो-
पुलिस पर उम्मीद
उपायुक्त ने परिजनों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. आगे भी करेगी. कहा कि राज्य सरकार से इस पर बात कर एनडीआरएफ की टीम लायी जायेगी. एक विशेष पुलिस टीम भी गठित करके मोबाइल लोकेशन से तुषार की तलाश करने की बात कही. जैसे-जैसे दिन बीतता जा रहा है परिजनों का धैर्य टूटता जा रहा है. सारी उम्मीद पुलिस पर टिकी है. इसे भी पढ़ें-
बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-tushar-missing-for-three-days-fear-of-drowning-in-pond-search-continues/27419/">बोकारो: तीन दिन से तुषार लापता, तालाब में डूबने की आशंका, तलाश जारी
Leave a Comment