Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन के दौरान सीआईएसएफ के लाठीचार्ज में एक विस्थापित (अप्रेंटिस) प्रेम कुमार महतो की मौत हो गई थी. धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो की पहल पर मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है. शनिवार की शाम सांसद की उपस्थिति में परिवार को मुआवजे का चेक दिया गया. वहीं, परिवार के एक सदस्य को बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया गया. सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि अभी नौकरी अस्थायी रहेगी, बाद में उसे परमानेंट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही एडीएम चौक पर दिवंगत प्रेम कुमार महतो की आदम कद प्रतिमा लगाई जाएगी. इसके लिए बीएसएल प्रबंधन 20 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराएगा.
ढुल्लू महतो ने कहा कि विस्थापितों के लिए अलग पॉलिसी बनाई जाएगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके तहत बोकारो डीसी की अध्यक्षता में हर महीने रिव्यू मीटिंग होगी. मीटिंग में विस्थापित प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहेंगे. मुआवजा व नियुक्ति पत्र देने के समय बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बेरमो के पूर्व विधायक बाटुल महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं, बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने इस मामले में सीआईएसएफ के खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
यह भी पढ़ें : बोकारो : 36 घंटे बाद खुला बीएसएल का गेट, कर्मचारियों का आवागमन शुरू